तीन बच्चों की मां अपने भांजे के साथ फरार,मुकदमा दर्ज

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीब मामला सामने आया है,यहां एक पति अपनी पत्नी की तलाश में एसएसपी कार्यालय पहुंचा। पीड़ित पति सोनू का आरोप है कि उसकी पत्नी रीता अपने ही भांजे मोनू के साथ प्रेम संबंधों के चलते फरार हो गई है और तीन बच्चों को छोड़ चुकी है। जानकारी के मुताबिक जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव निवासी सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली के गलोपुर तल्हेड़ी गांव निवासी रीता से हुई थी। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए। सब कुछ ठीक चल रहा था,लेकिन 19 मार्च को रीता अचानक घर से गायब हो गई।
सोनू ने पत्नी की काफी तलाश की,लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में पता चला कि रीता अपने पति के भांजे मोनू के साथ मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के रप्पन गांव में रह रही है। पुलिस ने दोनों को बरामद किया, लेकिन रीता बालिग होने के चलते अपनी मर्जी से मोनू के साथ रहने लगी। अब पीड़ित सोनू ने एसएसपी से गुहार लगाई है,उसका कहना है कि रीता ने फोन पर धमकी दी है कि उसका पीछा न करे वरना अंजाम बुरा होगा। सोनू को अपनी जान का खतरा है और वह चाहता है कि बच्चों की खातिर रीता घर लौट आए।