चौक पुलिस व पंजाब पुलिस द्वारा टीम बनाकर एक वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौक के मार्ग दर्शन में थाना चौक पुलिस हे0का0 रंगीलाल चौहान व पंजाब पुलिस टीम एएसआई कश्मीर सिंह,सीनियर कां0 कमलदीप सिंह,सिनियर कॉ0 गुरुप्रीत सिंह द्वारा टीम बनाकर आज दिनांक 19.04.2024 को मु0अ0सं0 57/2023 अंतर्गत धारा 306 बीएनएस सरकार बनाम इरशाद उर्फ अरशद थाना मकबुलपुरा पंजाब राज्य से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त अभियुक्त इरशाद उर्फ अरशद पुत्र सहबान सा0 बभनी खुर्द खड़हरवा चौराहा थाना कोल्हूई जनपद महराजगंज उम्र करीब 26 बर्ष को चौक जंगल से गिरफ्तार कर अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय प्रस्तुत किया गया।