12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या,दो आरोपी गिरफ्तार

♦खेलने के बहाने घर से बुलाया,सिर में मारी गोली♦17 अप्रैल की रात को अंजाम दी गई वारदात
प्रांजल केसरी
महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना 17 अप्रैल की शाम करीब साढ़े छह बजे की है। मासूम जान मोहम्मद पुत्र साबिर घर के बाहर खेल रहा था,तभी गांव के ही सुहैल व साहिल पुत्र परवेज उसे समीउल्लाह के घर खेलने के बहाने बुला ले गए।
जानकारी के अनुसार,समीउल्लाह पुत्र बन्हू के घर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आजाद नगर से आया युवक साहिल उर्फ लड्ड्न पुत्र नुरुद्दीन अपने साथ एक लोडेड पिस्टल लाया था, जिसे उसने साहिल पुत्र परवेज को सौंप दिया। गांव में बारात निकल रही थी,उसी शोर के बीच साहिल ने मासूम जान मोहम्मद के सिर में गोली मार दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में विशेष अभियान वज्र के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने 20 अप्रैल की सुबह करीब 2:35 बजे ढेसो पुल के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 0.32 बोर की पिस्टल,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस और 455 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त साहिल उर्फ लड्ड्न पुत्र नुरुद्दीन (उम्र करीब 21 वर्ष) निवासी बजहा उर्फ अहिरौली टोला, आजाद नगर तथा बाल अपचारी (उम्र करीब 14 वर्ष) निवासी ढेसो टोला रामनगर हैं। थानाध्यक्ष के मुताबिक,अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 103/2025 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। वयस्क अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया,जबकि बाल अपचारी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी,उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार मौर्य,बृजेश सिंह,हेड कांस्टेबल विवेक राव,रजनीश सिंह,कांस्टेबल मनीष सिंह,अंकित सिंह यादव और विवेक कुमार सिंह शामिल रहे।