
उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सुगबुगाहट कम देखने को मिल रही थी। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच खींचतान देखने को मिली थी। हालांकि,रविवार को एक प्रेस वार्ता में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने साफ कर दिया है कि 2027 का चुनाव में इंडिया गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा है कि 2027 का चुनाव इण्डिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे।