कब लोगो का प्यास बुझाएगा साड़ी तिराहे पर लगा प्याऊ

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के सांड़ी तिराहे पर लगा प्याऊ पन्द्रहवा वित्त आयोग योजना अन्तर्गत 2023-24 वित्तीय वर्ष में रजत चौक पर नगर पालिका के डा0 हेडगेवार नगर मोहल्ले के चौराहे पर अच्छी लागत से बनवाया गया है यह प्याऊ सिद्धार्थ नगर के बहुत ही महत्व पूर्ण जगह पर बना है सामने पुलिस बूथ और पोस्ट आफिस और रोडवेज का स्टापेज है पोस्ट आफिस में आने जाने वालो और पुलिस बूथ पर ड्यूटी करने वालो के और राहगीरो के पानी पीने का यह मात्र एक साधन है इस तपतपाती धूप और लू में किसी को पानी की आवश्यकता पड़ने पर यदि कोई प्याऊ के पास अपने प्यास बुझाने के लिए चला जाए तो यह प्याऊ खुद ही उससे पानी मागेगा। यह प्याऊ जबसे लगा है उसके बाद वहां के लोगो के कथनानुसार तीन दिन ही पानी दिया था। उसके बाद यह खुद सूख गया। लोगो ने बताया कि इस प्याऊ के देखभाल करने के लिए यहां कोई नही है और न ही यह पानी ही देता है। इसके छत से बारिस होने पर टप-टप-टप-टप पानी चूता है। उद्घाटन के तीसरे दिन से ही अपने कार्य से बिरक्त भी है,इस प्याऊ के मरम्मत पर किसी का ध्यान भी नहीं है।