नगर पालिका अध्यक्ष के मनमानी रवैये से क्षुब्ध सभासदो का धरना

राकेश कुमार श्रीावास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के बांसी नगर पालिका अध्यक्ष चमनआरा के मनमानी रवैये से क्षुब्ध सभासदो ने अध्यक्ष के विरोध मे जमकर नारेवाजी की और धरने पर बैठने की घोषणा की सभासदो का आरोप है कि बासी नगर पालिका का सीमा विस्तार न कराना और बांसी के मंगल बाजार के रामलीला मैदान के जमीन में अवैध रूप से लोगो द्वारा कब्जा करके आसियाना बना लिया गया था। जिसको जनता के पहल से शासन के आदेशानुसार कब्जाधारियो से जमीन अवमुक्त कराया गया। मंगल बाजार बासी के रामलीला मैदान की जमीन मुख्य मार्केट मे होने के कारण बेश कीमती है नगर पालिका अध्यक्ष ने शाम आठ बजे सभासदो को अचानक बुलाकर आवश्यक बैठक की और रामलीला मैदान के जमीन मे दुकान और मकान बनवाने का प्रस्ताव पास कर सभासदो से जबरदस्ती हस्ताक्षर करा ली। सभासदो द्वारा बिरोध करने पर नगर पालिका अध्यक्ष कहती है हम जो चाहेंगे वह निर्णय लेगे हम अध्यक्ष है कि तुम जिससे क्षुब्ध सभासद नगर पालिका अध्यक्ष के बिरोध मे जमकर नारेबाजी किये और जबतक प्रस्ताव निरस्त नही होगा। तब तक अनसन पर बैठे रहने की घोषणा किए।