कोल्हुई -लक्ष्मीपुर
बोर्ड परीक्षा 2025; स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज धुसवा कला के विद्यार्थियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
लक्ष्मीपुर। ब्लाक में परिणामों में इस वर्ष स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज धुसवा कला और आस-पास के विद्यालयों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र और विद्यालयों का नाम रोशन किया है,स्कूल के छात्रों ने स्कूल में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है।
हाइस्कूल परीक्षा में स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शमा परवीन 87.3%,शालिनी 86.5%,कृष्णकांत शर्मा 84% जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में इण्टर
मो इशरत 83.6%,खुशबू मद्धेशिया 83.4%,नेहा चौधरी 81.4% अंक प्राप्त की। इन छात्रों की सफलता उनके कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इस सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।