कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मदरसे के बैनर तले निकला जुलूस

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। आज मदरसा गौसिया अहलेसुन्नत अनवारूलउलूम बरवा उर्फ सियारहीभार के बैनर तले मौलाना अब्दुल कलाम मिस्बाही के नेतृत्व में विकास खण्ड परतावल क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर तिवारी चौक पर कश्मीर के पहलगाम मे देश के निर्दोष सैलानियों और नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में जुलूस के रूप में हाथ में तरह तरह के नारे से लिखी तख्तियां लेकर और नारेबाजी में पाकिस्तान मुर्दाबादआतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद नारे लगाते हुए ग्राम सभा सियारहीभार से हरपुर चौक तक पैदल मार्च किया और आतंबदी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकी हमले में मृत लोगों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इस जुलूस में मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे,शिक्षक और ग्राम सभा के तमाम लोग शामिल रहे। साथ ही यह भी केंद्र सरकार से मांग किया कि अब भारत में इस तरह की दूसरी घटना न होने पाए, इसके लिए सरकार कोई भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जो देश की जनता को सुरक्षा का भरोसा मिले। इस अवसर पर जमील अहमद,शमीम अहमद,जमशेद अली,हाफिज ममनून,मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन,इरफान अली,शफीकुल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे।