डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल को मिली जान से मारने की धमकी,मचा हड़कंप,मुकदमा दर्ज

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: सिविल कोर्ट महराजगंज के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज में तैनात डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेन्स काउंसिल आशुतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि आशुतोष पांडेय पर कुशीनगर में जमानतदार दाखिल करने का दबाव बनाने के लिए एक हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है।
डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेन्स काउंसिल आशुतोष पांडेय ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पूरे मामले की जानकारी दी। आशुतोष पांडेय ने बताया कि 25 अप्रैल 2025,दिन शुक्रवार की दोपहर उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर फोन आया। जिसपर शेषनाथ नाम के एक हिस्ट्रीशीटर ने उन्हें कुशीनगर के जिला न्यायालय में जमानतदार दाखिल करने के लिए कहा।
हिस्ट्रीशीटर की बात सुनने के बाद,आशुतोष पांडेय ने कहा कि वो केवल महराजगंज जिला न्यायालय में विधिक सहायता दे सकते हैं। लेकिन,इतना सुनते ही फोन करने वाला व्यक्ति भड़क गया और अपशब्द बोलते उन्हें गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने लगा। डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेन्स काउंसिल ने बताया कि इस घटना के बाद से वो काफी भयभीत हैं।
आशुतोष पांडेय ने कहा कि इस मामले की जांच कर आरोपित के विरुद्ध उचित एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल, इस मामले को लेकर काफी हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं इस मामले में कोतवाली महराजगंज के कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि शेषनाथ पता अज्ञात,कोतवाली महराजगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शेषनाथ के खिलाफ अपराध संख्या 0219/2025 के तहत 351(3) और 352 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी तरफ,इस घटना को लेकर न्यायालय के अधिवक्ताओं में भयंकर आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेन्स काउंसिल आशुतोष पांडेय की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।