नई दिल्ली
1 मई से फ्री लिमिट के बाद हर बार एटीएम से पैसे निकालने पर लगेंगे ₹23 अधिक

प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। ग्राहकों को 1 मई से फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से हर निकासी पर ₹23 अतिरिक्त देने होंगे। यह शुल्क अपने और दूसरे बैंक दोनों पर लागू होगा। ग्राहक हर महीने अपने बैंक के एटीएम पर 5 और अन्य बैंक के एटीएम पर मेट्रो सिटी में 3 व गैर-मेट्रो सिटी में 5 मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं।