बेला में सड़क किनारे सागौन की अवैध कटाई,200 बोटा लकड़ियां जब्त

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। बेला (बृजमनगंज थाना क्षेत्र),29 अप्रैल 2025 ग्राम सभा बेला में सड़क किनारे तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से काटे गए सागौन के पेड़ों की भारी मात्रा पाई गई है। मौके पर करीब 200 बोटा लकड़ियाँ बरामद की हैं जिन्हें पिकअप वाहन से ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
मीडिया की टीम के पहुंचते ही लकड़ी तस्करों के आशंकित लोग मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठेकेदार ने केवल 15 पेड़ों के कटान की अनुमति ली थी,परंतु बरामद लकड़ियों की मात्रा लगभग 30 पेड़ों के बराबर है। ठेकेदार का दावा है कि प्रशासन को केवल उसी कटान की अनुमति संबंधी दस्तावेज दिखाए गए थे।
घटना की सूचना वन विभाग के फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार चतुर्वेदी को दी गई है। चतुर्वेदी ने बताया कि जल्द ही मौके पर टीम भेजकर मामले की गहन जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से जब्त की गई लकड़ियों को तब तक विभाग की निगरानी में सुरक्षित रखा जाएगा,जब तक सभी वैध दस्तावेज (कटान अनुमति पत्र समेत) प्रस्तुत नहीं किए जाते।
वन अधिकारियों ने इस घटनाक्रम को गंभीर पर्यावरण अपराध करार देते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है। चतुर्वेदी ने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त दंडित किया जाएगा। इस बड़े पैमाने पर हुई अवैध कटाई की वारदात से स्थानीय वन संपदा को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है और यह घटना वन संरक्षण की चुनौतियों को फिर से रेखांकित कर रही है।