तहसीलदार फरेंदा व पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी में एक मकान से बड़ी मात्रा अवैध गेहूं भंडारण बरामद

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
कोल्हुई। थाना क्षेत्र में अवैध गेहूं भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बभनी चौराहे पर स्थित एक मकान में तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गेहूं से भरे अवैध गोदाम को सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान मकान मालिक मौके से फरार हो गया। इसके बाद,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर एक मकान में बड़ी मात्रा में गेहूं का अवैध भंडारण किया जा रहा है,जिसे नेपाल तस्करी के लिए भेजा जाता है। मुखबीर द्वारा मिली इस सूचना पर तहसीलदार फरेंदा बीके वर्मा ने कोल्हुई पुलिस के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस बल के साथ तहसीलदार की टीम अचानक उक्त मकान पर छापेमारी के लिए पहुंची। छापेमारी की भनक लगते ही मकान मालिक खिड़की के रास्ते फरार हो गया,जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद,टीम ने मकान के अंदर तलाशी ली तो पाया कि दो कमरों में 900 से अधिक गेहूं की बोरियां भरी हुई थीं। मौके पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद न होने के कारण तहसीलदार ने दोनों कमरों को सील कर दिया। तहसीलदार बीके वर्मा ने बताया कि अवैध भंडारण की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। तलसीलदार बीके वर्मा ने कहा कि गेहूं के भंडारण की वैधता और इसके उपयोग की जांच के लिए मंडी समिति को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही,फरार मकान मालिक की तलाश के लिए पुलिस को भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।
इस छापेमारी के दौरान कोल्हुई थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती और लोगों से इसमें सहयोग के लिए अपील की है। बता दें कि पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।