भारतीय मूल की अनीता आनंद को कनाडा में विदेश मंत्री बनीं

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
कनाडा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है,उन्होंने भारतीय मूल की अनीता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया है। अनीता पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं।
अनीता आनंद ने पवित्र हिंदू ग्रंथ गीता पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने कहा कि मैं कनाडा की विदेश मंत्री के तौर पर चुने जाने को लेकर सम्मानित महसूस करती हूं। मैं प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ मिलकर काम करने और एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया बनाने के लिए हमारी टीम के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं। बता दें कि उन्हें मेलोनी जोली की जगह विदेश मंत्री बनाया गया है। जोली को उद्योग मंत्री नियुक्त किया गया है। कार्नी के कैबिनेट में आधी सदस्य महिलाएं हैं। पीएम कार्नी ने कहा कि उनका मंत्रिमंडल कनाडा के लोगों की इच्छा और जरूरत के मुताबिक बदलाव लाने के लिए काम करेगा।