प्रेमी ने प्रेमिका की बेरुखी से टूटकर किया खुद को आग के हवाले,हालत नाज़ुक

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
पुरंदरपुर। थाना क्षेत्र में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने प्रेमिका की बेरुखी से टूटकर उसके दरवाजे पर खुद पर ज्वलनशील डालकर आग लगा ली। झुलसे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। परंतु हाल ही में किसी वजह से युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था। ये खामोशी उसके दिल में ऐसी टीस बनकर उभरी कि वो बर्दाश्त नहीं कर सका। युवक ने पहले भी खुद को आग लगाने की कोशिश की थी,लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था। इस बार जब प्रेमिका ने फोन तक उठाना बंद कर दिया,तो वह टूट गया। शुक्रवार की शाम वह प्रेमिका के घर पहुंचा,दरवाजे पर चीखता रहा,मिन्नतें करता रहा था पर दरवाजा नहीं खुला। फिर उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और प्रेमिका के दरवाजे पर ही खुद को आग के हवाले कर दिया। चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों और परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। पुरंदरपुर थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का इलाज चल रहा इस मामले की गहन जांच की जा रही है और प्रेमिका व परिजनों से पूछताछ जारी है।