पनियरामहराजगंज

उच्च प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रन हैप्पीनेस इन एंबियंस एंड एक्वेरिंग नॉलेज प्रोग्राम

Spread the love



मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। विकास खण्ड पनियरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट विद्यालय पर विद्यालय तत्परता कार्यक्रम के तहत ‘चहक -चिल्ड्रन हैप्पीनेस इन एंबियंस एंड एक्वायरिंग नाॅलेज’ कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। राज्य बेसिक शिक्षा विभाग की पहल पर नोडल शिक्षक वरेश कुमार ने कक्षा 1 में नव प्रवेशित बच्चों के प्रगति में माता-पिता को शामिल करने,छात्रों की उपलब्धियों के बारे बताने और सीखे गए हुनर के प्रदर्शन हेतु अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया। नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने बताया कि ‘चहक’ शिक्षा योजना के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ‘निपुण’ भारत मिशन का हिस्सा है।

कार्यक्रम में कक्षा 1 की छात्रा अनुष्का ने सभी बच्चों और अभिभावकों को प्रार्थना कराया,माता-पिता के सामने शिवा, अंकिता, डिम्पल,अंकुश और काजल ने भेडिया और मेमना कहानी तथा अंशिका और आर्यन ने शेर और चूहा कहानी का रोल-प्ले किया। आरेंद्र और निधि ने भाषा कौशल का प्रदर्शन करते हुए ‘टमाटर और मिर्ची’ कविता पाठ किया। बच्चों के प्रर्दशन को वीडियो के माध्यम से अभिभावकों के समक्ष प्रर्दशित किया गया। नव प्रवेशित बच्चों में सबसे अधिक उपस्थिति और उपलब्धि पर अनुष्का की माताश्री गीता को वरेश कुमार ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के शुरुआत अकादमिक रिसोर्स पर्सन राकेश यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोडल शिक्षक द्वारा कक्षा कक्ष को रोचक,आकर्षक व आनंदमय माहौल प्रदान किया गया है जो उनके लगन और निष्ठा को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि वरेश कुमार द्वारा दिया गया ग्रीष्मकालीन गृहकार्य वास्तव में बहुत ही रुचिकर है जिसे अगर अभिभावक अगर थोड़ा भी ध्यान दें तो छात्र लाभांवित होंगे। अंत में सभी प्रर्दशन करने वाले बच्चों को पेंसिल,कापी और टाफी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूनम देवी,ईश्वर चंद,राधेश्याम,अनिल,रामललीत,अमृता,अनीता,नागेंद्र,मन्सा,छोटेलाल,गीता,गजेंद्र, शकुन्तला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!