प्राइवेट लाइनमैन की मीटर लगाने के दौरान मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 में स्मार्टमीटर लगाने के दौरान प्राइवेट लाइनमैन की मृत्यु प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर के निकट सेफ्टी बॉक्स लगा रहा था और अपने मुंशी से शटडाउन लेने की सूचना दी। जिसके बाद मुंशी ने लाइनमैन कृपाल को फोन कर शटडाउन की अनुमति ली। लेकिन अनुमति के बाद भी बिजली की सप्लाई जारी रही।
प्राप्त सूचना के अनुसार परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई।बताया जा रहा हैं कि लाइनमैन जैसे ही काम करने गया वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद साथी कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बामनग्राम मुंशीपारा निवासी जिआउल्लाह शेख (45 वर्ष) के रूप में हुई। घुघली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा बारीगांव में किराए के कमरे में रहते थे।मृतक जिआउल्लाह परतावल क्षेत्र में काम करते थे। मृतक के सह कर्मचारियों महबूब शेख,एजाज और राजिकुल ने बताया की उनके मुंशी राजू सिंह ने लाइनमैन कृपाल से शटडाउन की अनुमति मांगी थी। लेकिन उन्हें शटडाउन की सही जानकारी नहीं दी गई थी। अगर उनको सही जानकारी दी गई होती तो आज हम सबका दोस्त जीवित होता।
वही परतावल के उपखंड अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस कार्य के लिए कोई शटडाउन नहीं लिया गया था। इससे विभागीय लापरवाही उजागर हुई है। चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।