ठूठीबारी - गड़ौरा बाजार - ईटहियामहराजगंज
ठूठीबारी पुलिस ने अपहृता को बरामद कर वन स्टॉप सेन्टर भेजा

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपर्हता की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में थाना ठूठीबारी पुलिस उ0नि0 अनुराग प्रकाश पाण्डेय,हे0 का0 राजेश सिंह,का0 पवन,म0का0 मंगीता पटेल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 57/2025 धारा 87 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित पीड़िता साबिया खातून पुत्र मो0 वारिफ साकिन जमुईकला थाना ठूठीबारी महराजगंज उम्र 19 वर्ष को बरामद किया गया। बरामद शुदा अपहृता उपरोक्त को महिला आरक्षी की सुपुर्दगी में थाना लाया गया। परिजन को सूचना दी गई। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु पीडिता को वन स्टाप सेन्टर भेजा गया