पीएम मोदी की अगुआई में की गई नीति आयोग की एक अहम बैठक

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आज नीति आयोग की एक अहम बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह बैठक आयोजित की गई,जिसमें 2047 तक विकसित भारत की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की थी,जिनके साथ पीएम मोदी चाय पर चर्चा करते नजर आए। भारत मंडपम में नीति आयोग की मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड संगमा समेत तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से भी मुलाकात की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी किस गर्मजोशी से विपक्षी मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अन्य तस्वीर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिलते नजर आए। चंद्रबाबू नायडू की पार्टी आंध्र प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी है और हाल के दिनों में भाषा विवाद पर एमके स्टालिन और उनके बीच बातचीत भी चल रही थी।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन,जहां भाषा विवाद पर कड़ा रुख अपनाए हुए थे,वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू का इस मुद्दे पर मिलाजुला रुझान नजर आ रहा था। हालांकि,दोनों नेताओं ने नीति आयोग की बैठक के बाद भारत मंडपम में बड़े ही गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी इस दौरान हंसते-मुस्कुराते नजर आए।
एक तस्वीर में कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पीएम मोदी से मुलाकात करते नजर आए। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नजर आ रहे हैं,और पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी की तरफ से सीएम रेवंत रेड्डी से बड़ी ही गर्मजोशी से मुलाकात की। विपक्षी मुख्यमंत्रियों के साथ चाय पीने से पहले मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से यूनाइट रहने की अपील की और इसपर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विकास की गति और बढ़ानी होगी,केंद्र और राज्य साथ मिलकर काम करें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं होगा। पीएम ने ये भी कहा कि हर राज्य में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित होना चाहिए।