सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप,मुकदमा दर्ज

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। जनपद के सिन्दुरिया थाना क्षेत्र से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 23 वर्षीय युवती ने पुलिस कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के मुताबिक,आरोपी कांस्टेबल राहुल पुत्र दुर्गविजय,निवासी ग्राम शादी सराय,थाना सिधारी,जनपद आजमगढ़ है,जो वर्तमान में बृजमनगंज थाने में तैनात है। पहले वह सिन्दुरिया थाने में भी तैनात रह चुका है। युवती का कहना है कि राहुल ने उसे चार साल पहले प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झूठा वादा कर लगातार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने हाल ही में शादी की बात दोहराई तो राहुल ने न केवल उसे गाली दी,बल्कि मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद युवती ने सिन्दुरिया थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि वह मानसिक और सामाजिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है और अब सिर्फ न्याय की उम्मीद है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 104/25 के तहत बीएनएस की धारा 69,115(2),351(3) और 352 में केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर जनाक्रोश का माहौल है और लोग आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।