महराजगंज

गांवों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत उत्सव भवन का होगा निर्माण

Spread the love



संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब मांगलिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत उत्सव भवनों का निर्माण किया जाएगा। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।


बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में प्रदेश की 71 ग्रामीण विधानसभाओं में पंचायत उत्सव भवनों का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक भवन के निर्माण पर 1.41 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। एक भवन का निर्माण क्षेत्र 522 वर्ग मीटर तथा कुल क्षेत्रफल 3000 वर्ग मीटर होगा। भवन में 100 लोगों की क्षमता वाला उत्सव मंडप होगा,जिसमें कुल तीन कक्ष बनाए जाएंगे। इनमें से एक कक्ष दिव्यांगजन अनुकूल होगा,जिससे सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।


जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पहले उन ग्राम पंचायतों की सूची तैयार की जाए,जहां पहले से बारातघर बनाए जा चुके हैं। साथ ही सभी बीडीओ को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की उन ग्राम पंचायतों की सूची जिला पंचायत राज विभाग को उपलब्ध कराएं,जहां ओन सोर्स रिवेन्यू अधिक है,ताकि निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा सके।
  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार,परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी,अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्या,डीपीआरओ श्रेया मिश्रा तथा समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। यह पहल ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी,जहां वे सामाजिक आयोजनों को ससम्मान व सुव्यवस्थित रूप से मना सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!