
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
सोनौली। भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है,खासकर उन लोगों की,जिन पर स्वास्थ्यकर्मियों को संदेह होता है।
एसएसबी के जवान यात्रियों की प्रारंभिक जांच कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप रहे हैं। स्वास्थ्य टीम में रतनपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ.सुरेन्द्र कुमार के निर्देशन में लैब टेक्नीशियन तरुण तिवारी और एक्सरे टेक्नीशियन सुधीर सिंह लगातार यात्रियों की जांच कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,किसी भी यात्री में बुखार,खांसी या अन्य संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और ज़रूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। चूंकि सोनौली बॉर्डर से रोज़ाना लगभग 10 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है,ऐसे में प्रशासन ने स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी दो पालियों में लगाई है ताकि जांच में किसी प्रकार की बाधा न हो। गुरुवार दोपहर तीन बजे तक कुल 110 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी थी।