जिले के पनियरा,श्यामदेउरवा,भिटौली व फरेंदा थाना क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
महराजगंज: आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में बुधवार 29 मई को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों पनियरा,भिटौली,श्यामदेउरवा और फरेंदा में रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति,सुरक्षा और भरोसे का वातावरण तैयार करना था,ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मार्च के दौरान पुलिस और आरएएफ के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण कर लोगों से संवाद किया और उन्हें यह संदेश दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल हर समय सतर्क है।

फ्लैग मार्च में 91वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा के मार्गदर्शन में सहायक कमांडेंट जगदीप सिंह, निरीक्षक/जीडी अनुज कुमार सिंह एवं अन्य जवान शामिल रहे। वहीं स्थानीय पुलिस की ओर से संबंधित थानों के प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए फ्लैग मार्च के साथ-साथ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को भी सक्रिय किया गया है,जो 24×7 अफवाहों और अराजक गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।