उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

मनरेगा में हो रहे फर्जी भुगतान पर तुरंत रोक लगाने की मांग

Spread the love




मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
प्रतापगढ़। उसी ग्राम के रहने वाले साबिर हुसैन ने मुख्यमंत्री लोकायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ व डीएम प्रतापगढ़ मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा कि जनपद प्रतापगढ़ के ब्लॉक कालाकांकर ग्राम पंचायत कडरो में सन 2021 से फर्जी जॉब कार्ड तथा फर्जी लोगों का भुगतान मनरेगा अंतर्गत चल रही योजनाओं का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल द्वारा किया जा रहा है।
उक्त ग्राम के जॉब कार्ड धारकों का खाता भिन्न-भिन्न बैंकों में संचालित हो रहा है और जॉब कार्ड धारकों के बैंक में खुले खाते में जॉब कार्ड धारक के हस्ताक्षर का सत्यापन ब्लॉक के अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा किया जाता है परंतु ग्राम प्रधान राम प्यारे के अधिकांश हस्ताक्षर प्रभाकर पटेल द्वारा ग्राम प्रधान राम प्यारे का करता है करता है ब्लॉक के अधिकारी से प्रमाणित कर लेता है जो कि फर्जी मनरेगा के सभी खातों का वेरिफिकेशन बैंकों द्वारा पुनः कराया जाए जब तक हस्ताक्षर का वेरिफिकेशन ना हो जाए जब तक मनरेगा की सभी बैंकों के भुगतान पर रोक लगाई जाए ताकि सरकारी धन का घोटाला न हो सके।


साबिर हुसैन का कहना है कि उक्त ग्राम के इमानदार और जॉब कार्ड धारक व वहां के निवासियों ने अवगत कराया है कि राम प्यारे प्रधान की मुहर चेक बुक आदि सब हिस्ट्री सीटर प्रभाकर पटेल रखता है क्योंकि राम प्यारे प्रधान पढ़ा लिखा नहीं है प्रभाकर पटेल से पूरा कार्य करवाता है इसीलिए उसके हस्ताक्षर में कहीं राम प्यारे कहीं रामा प्यारे और कहीं पर रमा प्यारे लिखा जा रहा है तथा ब्लॉक कालाकांकर के अधिकारी व प्रभाकर पटेल से मिलकर पैसे का भुगतान करवा देते हैं।
क्योंकि ज्यादा जॉब कार्ड धारकों के बैंक खाता राजबहादुर के टाइनी फ्रेंचाइजी एसबीआई बैंक से जुड़े हैं इसलिए उनका भुगतान बड़ी आसानी से प्रभाकर पटेल अपने भाई राज बहादुर के द्वारा करवा लेता है। इतना ही नहीं प्रभाकर पटेल राशन दुकान भी अपने घर से जागेश्वर प्रसाद के नाम से चला रहा है राशन वितरण के दिन राशन देने के बहाने राज बहादुर फ्रेंचाइजी से अंगूठा लगवा कर वेरीफाई कर लेता है और जॉब कार्ड धारकों को पता भी नहीं चल पाता है कि उनके खाते का पैसा प्रभाकर पटेल अपने पिता भाई पत्नी तथा परिवार के सदस्यों के नाम स्थानांतरित कर लेता है।
साबिर हुसैन ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर मनरेगा में जारी चेक भुगतान बिल जॉब कार्ड धारकों का हस्ताक्षर का वेरीफिकेशन ब्लाक अधिकारियों द्वारा जब तक नहीं कर लिया जाता तब तक इस पर रोक लगाई जाए जब तक राम प्यारे प्रधान से पुनः हस्ताक्षर कराकर प्रत्येक जॉब कार्ड धारकों व तमाम मनरेगा के भुगतानों का ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा वेरीफाई होने के बाद ही भुगतान कराया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!