अमरीकियों की पोस्ट सेंसर करने वालों पर लगेगा बैन,ट्रंप प्रशासन का ऐलान; नहीं मिलेगा यूएस का वीजा

ट्रंप प्रशासन का ऐलान; नहीं मिलेगा यूएस का वीजा,फैसला लेने वाला अमरीका दुनिया का पहला देश
प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
अमेरिका। अमरीकी सरकार ने उन लोगों का वीजा बैन करने की ऐलान किया है जो अमरीकी टेक कंपनियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमरीकी लोगों की पोस्ट को सेंसर करते हैं। यह फैसला लेने वाला अमरीका दुनिया का पहला देश है। विदेश मंत्री मार्को रुबिया ने कहा कि अगर किसी विदेशी अधिकारी ने अपने देश में अमरीकी लोगों को गिरफ्तारी या अन्य सजा की धमकी देकर पोस्ट सेंसर की तो यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन विदेशी अधिकारियों पर वीजा बैन लगाया जाएगा,जो अमरीकी टेक प्लेटफॉम्र्स पर कंटेट हटाने या कंट्रोल करने की मांग करते हैं। रुबियो ने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है कि विदेशी अधिकारी अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ उनके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तारी की धमकी दें।
हालांकि इस बयान में किसी खास देश या अधिकारी नाम नहीं लिया गया। रुबियो ने कहा कि कुछ विदेशी नागरिकों ने आधिकारिक पद पर रहते हुए अमरीकी टेक कंपनियों और अमरीकी नागरिकों के खिलाफ ‘सेंसरशिप’ की कार्रवाई की है,जबकि उन्हें ऐसा करने का अधिकार नहीं था। दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अमरीकी टेक कंपनियों के हैं। एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क हैं,फेसबुक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं,जबकि यूट्यूब और गूगल भी अमरीकी कंपनी है। अमरीका ने नया वीजा प्रतिबंध तब लागू किया है,जब कई यूरोपीय और एशियाई देशों ने अमरीकी सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इन देशों ने सोशल मीडिया कंटेंट हटाने के लिए नोटिस जारी किए और सजा भी सुनाई।