
प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। कांग्रेस ने किताब का हवाला देकर घेरे थरूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इन दिनों विदेशों में भारत की छवि मजबूत करने में जुटे हैं,लेकिन थरूर की यही सक्रियता अब उनकी अपनी ही पार्टी कांग्रेस को नागवार गुजर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने शशि थरूर पर हमला बोला है और वह भी थरूर की ही लिखी 2018 की किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्ट’ के आधार पर। खेड़ा ने किताब के उस अंश को निशाना बनाया, जिसमें 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर थरूर ने मोदी सरकार पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया था। पवन खेड़ा ने शशि थरूर की किताब का हवाला देकर उन पर नया हमला बोला।
किताब में थरूर ने लिखा था कि 2016 की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और म्यांमार ऑपरेशन का बेशर्मी से चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया… राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों में संयम और अपार्टीयता जरूरी है। अब पवन खेड़ा ने इसी अंश को सामने रखकर शशि थरूर से सवाल किया है। दिलचस्प बात यह है कि जहां विदेशों में शशि थरूर की भारत की पैरवी की सराहना हो रही है,वहीं उनकी किताब का संदर्भ लेकर उन्हें उनकी ही पार्टी घेर रही है।
जैसा सही लगे करिए,मेरे पास और भी काम
कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी की आलोचना के शिकार हो रहे हैं। अब इस पर शशि थरूर ने भी दोटूक जवाब दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरी कही बातों को आलोचक और ट्रोल्स अपने तरीके से देख सकते हैं। वे तथ्यों को तोड़-मरोडक़र पेश कर सकते हैं और मेरी आलोचना के लिए स्वतंत्र हैं। मेरे पास करने के लिए और भी बेहतर चीजें हैं। गुडनाइट। इसके अलावा वह लिखते हैं कि पनामा में एक सफल दिन के बाद अब हमें कोलंबिया के लिए निकलना है।