स्वास्थ्य शिविर में जरुरतमंंदो ने जाँच कराया,जाँच के लिए होड लगी

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
खुखुन्दू (देवरिया)। भीषण गर्मी मे हर प्राणी बेहाल है। इस तरह आये दिन महामारी,बिमारी आदि की रोकथाम के लिए जवाहर लाल नेहरू सेवा संस्थान,देवरिया द्वारा पंचायत भवन मझवलिया न0 एक पर आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जाँच के लिए होड लगी। शिविर के समापन अवसर पर वक्ताओं ने पौस्टिक आहार लेने पर जोर दिया। योग क्रिया पर ध्यान देने से शरिर की मांश पेशिया मजबूत होती है। गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह,ब्लड प्रेशर आदि पर विशेष प्रकाश डाला गया। शिविर में,डा0 आकाश त्रिपाठी आयुष मंत्रालय भारत सरकार,मनोज कुमार द्विवेदी,डा0 इलियास अहमद,हुस्नारा खातून,ड्रोन दीदी सीमा गुप्ता,रीता देवी,गौतम कुशवाहा,विशुन देव,राकेश कुमार,अशोक कुमार,तैरुन निशा,ठगनी देवी,शकुन्तला देवी,रिमा देवी,इसरावती देवी,सुरेश प्रजाती,जीरा देवी आदि सैकडौ लोग उपस्थित रहे।