जनपद के समस्त थानो पर बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत की गई पीस कमेटी की मीटिंग

📍सुनी गयी पुलिसकर्मियों की समस्या ।
📍10 वर्षीय़ सम्पत्ति संबंधी अपराधियों और किरायेदारों का किया जायेगा भौतिक सत्यापन ।
📍भारत नेपाल बार्डर पर सटे थानो पर विशेष रुप से पुलिस अलर्ट।
📍रिक्शा चालको व किरायेदारो का किया जायेगा सत्यापन।
ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। जनपद के समस्त थानों पर आगामी बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। त्योहारों को सौहार्द वातावरण में मनाए जाने हेतु सभी समुदाय के लोगों से अपील की गई और उच्चाधिकारी गणों के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया और साथ ही थाना स्थानीय के सभी अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के समस्याओं से अवगत होकर निराकरण के संबंध में वार्ता की गई।
थाना क्षेत्र के 10 वर्षीय सम्पत्ति संबंधी अपराधियों व किरायेदारों का भौतिक सत्यापन,ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन,हिस्ट्रीशीटर की निगरानी एवं बॉर्डर से सटे थानों पर सतर्कता रखने हेतु उच्च अधिकारीगण द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।