महराजगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी; महिलाओं को विश्वास में लेकर उनसे छलपूर्वक आभूषण हड़पने वाला पेशेवर अपराधी को किया गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में थाना घुघली पुलिस टीम व जनपद महराजगंज की एसओजी व स्वाट की संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 19.05.2025 को शाम के समय थाना घुघली के ग्राम भुवना से एक महिला से छलपूर्वक कान का टप्स, मंगलसूत्र लाकेट व नाक की कील लेकर फरार हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 193/2025 धारा 318(2) बीएनएस से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 02.06.2025 को सूचना के आधार पर ग्राम बरवा खुर्द के निकट नहर के किनारे से सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 जोखन जायसवाल निवासी थुन्ही बाजार थाना झगहा जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम पड़री थाना हाटा जनपद कुशीनगर उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से थाना स्थानीय व जनपद महराजगंज के थाना कोठीभार व थाना कोल्हुई के मुकदमों से सम्बन्धित आभूषण एक अंगूठी पीली धातु की,एक जोडी कान का झुमका पीली धातु का,एक चेन पीली धातु की,एक मंगलसूत्र लाकेट पीली धातु का,एक नाक की कील पीली धातु की,एक जोडी कान का टप्स पीली धातु का व घटना में प्रयुक्त एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। आरोपी सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी के ऊपर जनपद बस्ती,गोरखपुर,संतकबीरनगर,कुशीनगर,देवरिया,वाराणसी और महराजगंज में लगभग ढ़ाई दर्जन चोरी,छीनैती,जालसाजी,धोखाधडी,एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट,उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष घुघलीकुँवर गौरव सिंह,उ0नि0 योगेश कुमार सिंह,एसओजी प्रभारी,उ0नि0 अखिलेश प्रताप सिंह,स्वाट टीम प्रभारी,उ0नि0 रमेश चन्द्र वरुण,चौकी प्रभारी घुघली,उ0नि0 कान्ति कुमार पाण्डेय,हे0का0 अभय कुमार,का0 आनन्द कुशवाहा,का0 प्रदीप प्रजापति,हे0का0 कैलाश द्विवेदी,स्वाट टीम,हे0का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम,हे0का0 धीरेन्द्र मिश्रा स्वाट टीम,का0 राजवीर पाठक स्वाट टीम,का0 राम आशीष यादव एसओजी टीम,का0 राजीव यादव,स्वाट टीम और का0 दीपक सिंह स्वाट टीम शामिल रहे।