महराजगंज

बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक,डीएम और एसपी ने दिए अहम निर्देश

Spread the love



प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
महराजगंज: आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बुद्धा सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने की। बैठक में शहर के मुस्लिम धर्मगुरुओं,संभ्रांत नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
    बैठक में जिलाधिकारी महराजगंज ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बकरीद पर किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के बाद बचा हुआ अवशेष इधर-उधर न फेंका जाए, बल्कि नगर पालिका और पंचायत द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही निस्तारण किया जाए। डीएम ने सभी से गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे,इसका विशेष ध्यान रखा जाए।



लाउडस्पीकर को लेकर सख्त निर्देश-
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लाउडस्पीकर को लेकर सख्ती दिखाई और निर्देश दिए कि मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज 65 डेसिबल से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर चलाने से पहले नियमानुसार अनुमति लेना अनिवार्य है।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई-
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। त्योहार के दौरान अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है,किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।


पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा यह भी बताया कि बकरीद के दिन शहर और गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से गश्त पर रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस मौके पर उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए कानून व्यवस्था का ध्यान रखें।
बैठक के अंत में डीएम और एसपी ने सभी को बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जनसहयोग से त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का आह्वान किया।
          इस दौरान अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक,समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों सहित दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!