Crime Newsराज्य समाचार
सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना के मुखिया को पुलिस ने पकड़ा

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
मध्य प्रदेश: जबलपुर पुलिस ने भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को सेक्स रैकेट चलाने में गिरफ्तार किया है। एक युवती का आरोप है कि वो नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी। अतुल और उसके साथी शीतल दुबे ने उसे होटल में रुकवाया। फिर मोटी कमाई का झांसा देकर सेक्स रैकेट में धकेल दिया।
ये दोनों होटल आने वाले कस्टमर से 2 से 5 हजार रुपए तक लेते थे। इसके बदले युवती को बहुत कम पैसा देते थे। अब ये युवती किसी तरह होटल से भाग निकली और पुलिस से कंप्लेंट की। पुलिस ने फौरन होटल पर छापा मारकर सरगना को पकड़ लिया।
पुलिस जांच में पता चला है कि इस होटल में असम,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़,सिक्किम से भी लड़कियां आती थीं।