साइबर फ्राड के पीड़ितों के दो लाख छप्पन हजार दो सौ चालीस रुपये कराए गए वापस

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड के विरूद्ध माह मई में पीड़ित आमजन मानस के प्रार्थना पत्रो के निस्तारण अभियान के क्रम में साइबर क्राइम थाना महराजगंज द्वारा 07 पीडितों के कुल 256240.00/- रुपये (दो लाख छप्पन हजार दो सौ चालीस रु०) त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के खाते में वापस कराए गए।अपराध करित करने का तरिका में उपरोक्त पीडितों को साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक लिंक को क्लिक करने पर आवेदकों के साथ फ्रॉड होना,पर्सनल डाटा हैक करके ऑनलाइन फ्रॉड आदि।
पीड़ितो का विवरण-
1-मोहन अग्रहरी पुत्र मुरारी नि0लेदवा थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज से कुल फ्राँड रू0 12640.00/-
2-पवन कुमार श्रीवास्तव नि0 पचरुखिया थाना भिटौली जनपद महराजगंज से कुल फ्राँड रू0 41600.00/-
3.नेहा भारती नि0 बारागगाढा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज से कुल फ्राँड रू0 25000.00/-
4-अमिना खातुन नि0 नौसागर खास थाना बृजमनगंज महराजगंज से कुल फ्रॉड रू० 50000.00/-
5-शशांक मौर्या पुत्र नन्दकिशोर मौर्या निवासी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज कुल फ्रॉड रू0 50000.00/-
6-गिरीश चौरसिया पुत्र रामनरायन नि0 नेता सुरहुरवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज कुल फ्रॉड रू0 22000.00/-
7-हरिओम जायसवाल पुत्र जितेन्द्र जायसवाल वार्ड नं0 13 महेन्द्र नगर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज कुल फ्राड रु0 30000.00/-
8- रमेश कुमार पुत्र महेन्द्र नि0 रविन्द्र नगर धुस जनपद कुशीनगर कुल फ्राण्ड रु0 25000.00/-
उक्त पीड़ितों/आवेदकों ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक महराजंगज के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में साइबर थाना महराजगंज टीम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पीड़ितो के कुल कुल 256240.00/- रुपये (दो लाख छप्पन हजार दो सौ चालीस रु०) ऑनलाइन उसके खाते में वापस कराये गये जिस पर आज दिनांक 04/06/2025 को पीड़ितों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक व साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।