केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: फरेंदा ब्लॉक के अंतर्गत मनिकौरा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पर्यावरणीय संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में हमें अधिक सजग और जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 5 जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस इस बार”प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना”विषय पर केंद्रित है। यह थीम हमें यह सोचने को विवश करती है कि प्लास्टिक से उत्पन्न कचरा कैसे हमारी पृथ्वी,जल स्रोतों और जीव-जंतुओं के लिए खतरा बन चुका है।

केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्लास्टिक कचरा न केवल मिट्टी की उर्वरता को नष्ट करता है,बल्कि जल स्रोतों को भी विषाक्त बना देता है। प्लास्टिक की थैलियाँ और बोतलें लंबे समय तक नष्ट नहीं होतीं और यह पशु-पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। “हमें यह समझना होगा कि जब तक हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित नहीं करेंगे,तब तक पर्यावरण संरक्षण की बात अधूरी रहेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे न केवल पौधरोपण करें,बल्कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि हर परिवार यदि एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण करे,तो हम आने वाले वर्षों में एक हरित और स्वच्छ पर्यावरण की नींव रख सकते हैं।

जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सभी लोग कम से कम एक पौधा मां के नाम जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ पौधे को लगाएं,बल्कि उसकी सुरक्षा भी करें। उन्होंने कहा कि आज गंगा दशहरा है और हम सबको यह शपथ भी लेनी चाहिए कि हम न सिर्फ अपनी नदियों को बल्कि अन्य जलाशयों को भी स्वच्छ रखेंगे। उनमें कूड़ा आदि नहीं डालेंगे और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब इन छोटे-छोटे कदमों से पर्यावरण को बचा सकते हैं।
इससे पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा शिव मंदिर अमृत सरोवर के सुदृढ़ीकरण/सुंदरीकरण कार्यों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सभी ने शिव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,डीएफओ निरंजन सूर्वे,पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह,पूर्व विधायक शिवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।