एंबुलेंस चालक ने सेवा प्रदाता कंपनी के अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
पनियरा/महराजगंज: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में विगत 8 वर्षों से बतौर एंबुलेंस 102 के चालक शेषमणि यादव पुत्र अयोध्या यादव ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायती पत्र दिया है,जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी की इमराई ग्रीन हेल्थ सर्विस के अधिकारी उनका शोषण कर रहे हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं और उनके ब्लैकमेल की डिमांड को पूरा न करने पर उन्हें ड्यूटी से निकाल दिया गया है जिससे प्रार्थी का जीवन संकट में है और वह आर्थिक तंगी से गुजरने को मजबूर है। ऐसे में शेषमणि यादव ने संबंधित से मांग किया है कि उन्हें ड्यूटी पर पुनः रखा जाए।
आपको बताते चलें कि एंबुलेंस चालक से शेषमणि यादव ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी इमराई ग्रीन हेल्थ सर्विस के एक अधिकारी जिनका नाम टीवीएस के० रेड्डी है ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया है जिसे दिखाकर प्रार्थी को बदनाम कर रहे हैं,जबकि प्रार्थी शेषमणि का कहना है कि यह वीडियो उनका नहीं है और वही वीडियो दिखाकर उन्हें लखनऊ में बुलाकर जिले के एक अधिकारी पीएम अविनाश मिश्रा द्वारा पैसे की डिमांड की गई और पैसा नहीं देने पर ड्यूटी से निकाल दिया गया।

ऐसे में प्रार्थी ने आईजीआरएस और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्यायोचित कार्यवाही की मांग किया है और पुनः ड्यूटी पर वापस रखे जाने की अपील किया है और दोषियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग किया है। एम्बुलेंस चालक शेषमणि यादव ने कहा कि उनके पास कोई और आय का साधन नहीं है जिसके माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें ऐसे में ड्यूटी पर वापस रखा जाना न्याय संगत होगा।