बिना बताएं घर से निकली लड़की को पुलिस ने किया बरामद

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: दिनांक 04.06.2025 को आवेदिका मीरा देवी पत्नी राकेश विश्वकर्मा ग्राम भेड़िया टोला बरवाकला थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उपस्थित थाना आकर एक किता प्रा0पत्र बावत दिनांक 04.06.2025 को समय करीब 17.39 बजे आवेदिका की पुत्री बिना बताये कही चली गयी है। इसके सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत की प्राप्त प्रा०पत्र के आधार पर प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सिंदुरिया पुलिस उ0नि0 मंगला प्रसाद,हे0का0 रविप्रकाश,म0का0 अस्तुरन द्वारा आज दिनांक 07.06.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता उम्र 17 वर्ष को बलुवही धुस चौराहे के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।