पंचपदीय कक्षा शिक्षण एवं पाठ योजना का प्रधानाचार्यों ने ली प्रशिक्षण

प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
अमेठी: सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती परितोष अमेठी में इन दिनों 10 दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग के सातवें दिन प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश द्वारा मां सरस्वती का पुष्पार्चन किया गया।

वंदना के उपरांत पंचपदीय विधि पर आधारित प्राथमिक कक्षा,जूनियर कक्षा एवं माध्यमिक कक्षा के मातृभाषा,आंग्ल भाषा,देवभाषा,विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर पंचपदीय विधा से शिक्षण करते हुए काशी प्रदेश से आये हुए 31 प्रधानाचार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पाठ योजना बनाने की विधा एवं प्रभावी शिक्षण कक्षा कक्ष में कैसे हो इसका गुर सिखाया गया।

प्रदेश निरीक्षक राज बहादुर दीक्षित,प्रशिक्षण प्रमुख रामनयन, विवेक शर्मा,संभाग निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तथा अविनाश राय ने पंचपदीय विधा से शिक्षण कार्य करके सभी प्रधानाचार्य को प्रशिक्षित किया।