गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलती से निर्माणाधीन फ्लाईओवर से नीचे लटकी गाड़ी

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
फरेंदा: महराजगंज जिले के भईया फरेंदा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-24 पर बन रहे फ्लाईओवर पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गूगल मैप के दिशा-निर्देशों के भरोसे सफर कर रहे एक कार सवार ने गलती से निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर गाड़ी चढ़ा दी,जहां सुरक्षा उपायों की कमी और स्पष्ट रूट डायवर्जन न होने के कारण उसकी कार अधबने फ्लाईओवर के किनारे लटक गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,कार फ्लाईओवर के उस हिस्से तक पहुंच गई। जहां निर्माण कार्य अभी अधूरा था। सामने सड़क न देख कार चालक ने ब्रेक लगाया,जिससे कार फ्लाईओवर से नीचे की ओर लटक गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के लिए निर्माण कार्य कर रही एजेंसी की लापरवाही और गूगल मैप की गलत दिशाओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि ना तो पर्याप्त चेतावनी बोर्ड लगे थे और ना ही फ्लाईओवर के प्रवेश द्वार को पूरी तरह से अवरुद्ध किया गया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में कौतूहल का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार नहीं रोकी जाती,तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन से मांग की जा रही है कि निर्माणाधीन स्थानों पर बेहतर सुरक्षा प्रबंध किए जाएं और यात्रियों को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए। यह घटना गूगल मैप पर आंख मूंदकर भरोसा करने और सरकारी एजेंसियों की लापरवाही दोनों पर सवाल खड़े करती है।