तीन लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर नेपाल भाग रहे तीन युवक गिरफ़्तार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
सोनौली। भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाए थे। पहले जौनपुर की एक युवती जो मुंबई में काम करती है। उसे युवकों ने फसाया और उसके माध्यम से गोरखपुर की दो नाबालिक किशोरियों को प्रेम जाल में फंसा कर नेपाल ले जा रहे थे। जिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी और पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। परिजनों को सूचित कर थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी।
सोमवार की सुबह करीब सात बजे भाजपा कार्यकर्ता प्रेम जायसवाल,हरेंद्र जायसवाल उर्फ नन्हे जायसवाल,धीरज मद्धेशिया,गुरु कुमार सहित कई लोग सोनौली बस डिपो के पास नगर भृमण पर थे। इस दौरान तीन युवक तीन लड़कियों के साथ पगडंडियों के रास्ते नेपाल की तरफ जाते दिखे संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुची सोनौली पुलिस ने जब पूछताछ किया तो पता चला तीनो घर से भाग कर तीन मुस्लिम युवकों के साथ नेपाल जा रही है। जिसमे एक युवती और दो नाबालिक लड़की है। दो नाबालिक लड़की गोरखपुर और एक लड़की जौनपुर की रहने वाली है जबकि तीनो युवक आजमगढ़ जिले के रहने वाले वाले भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस उन्हें बॉर्डर के करीब से पकड़ कर गोरखपुर और जौनपुर पुलिस को इसकी सूचना दिया है। भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने बताया कि मामला लव जेहाद का है। आरोपी अयान खान,बासित खान और मोहम्मद अरबाज निवासी आजमगढ़ 2 सालों से सोशल मीडिया पर नाबालिग और युवतियों से दोस्ती कर पहले प्रेमजाल में फंसाते थे। बताया गया है कि तीनो युवक लड़कियों को गोरखपुर बुला कर नेपाल लेकर जा रहे थे।
थानाध्यक्ष सोनौली अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवकों ने लड़कियों से दोस्ती की जिसमे गोरखपुर की दो लड़कियां नाबालिक है। गोरखपुर पुलिस और लड़कियों के परिजनों को सूचित किया गया है।