महराजगंज

सीएम डैशबोर्ड मई की संयुक्त रैंकिंग में महराजगंज एकबार पुनः प्रदेश में पहले पायदान पर

Spread the love




ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता 
महराजगंजः जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अपनी प्रशासनिक दक्षता और योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन से प्रदेश स्तर पर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की मई 2025 की रिपोर्ट में महराजगंज ने राजस्व एवं विकास कार्यक्रमों की संयुक्त रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता इस बात की है कि हम इस प्रदर्शन से संतुष्ट न होकर और अधिक गंभीरता से कार्य करें,ताकि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके। सितंबर 2023 से लागू यह प्रणाली विकास एवं राजस्व योजनाओं की प्रगति को जिला और विभाग स्तर पर आंकड़ों के माध्यम से दिखाती है। इसमें ग्राम्य विकास,चिकित्सा,पंचायती राज, कृषि,पर्यटन,ऊर्जा,पशुपालन जैसे विभागों की योजनाएं सम्मिलित हैं। वहीं राजस्व,आबकारी,नगर विकास,परिवहन एवं गरीबी उन्मूलन विभागों की योजनाएं भी शामिल हैं। रैंकिंग की नियमित समीक्षा जिलाधिकारी स्वयं करते हैं,साथ ही मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा सुनिश्चित की जाती है। विभागों को नोडल अधिकारियों के माध्यम से समन्वय और डाटा फीडिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे रीयल टाइम प्रगति रिपोर्ट तैयार होती है। रैंकिंग में अन्य जनपद महराजगंज के बाद जालौन दूसरे,खीरी तीसरे, बरेली चौथे और शाहजहांपुर पांचवें स्थान पर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!