महराजगंज में रानी लक्ष्मी बाई इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन

इन्द्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। नगर में स्थित रामरेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय राजीव नगर महराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के रानी लक्ष्मी बाई इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पिपर देउरा हनुमान मंदिर गांधीनगर में 5 मार्च 2025 से 11 मार्च 2025 तक किया गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन 6 मार्च 2025 को सभी स्वयं सेविकाओं ने शिविर और हनुमान मंदिर के आसपास सफाई किया। तदुपरान्त स्वच्छता अभियान के प्रति सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा छात्राओं की विचारों को भी सुना गया। तत्पश्चात शिविर में बौद्धिक विकास परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान संकाय के सहायक आचार्य राघवेंद्र शुक्ला एवं विकास पटेल और कला संकाय के संदीप पांडेय एवं अशोक कुमार शर्मा और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय रामरेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय महराजगंज के समन्वयक सूर्य नारायण जायसवाल उपस्थित रहे। संस्कृत विभाग के प्रवक्ता संदीप पांडेय एवं जीव विज्ञान के प्रवक्ता विकास पटेल ने स्वच्छता के विषय में स्वयं सेविकाओं को अवगत कराया। और गणित विभाग के सहायक आचार्य राघवेंद्र शुक्ल एवं महाविद्यालय के उपप्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार पांडेय ने बड़ी ही कुशलतापूर्वक किया।