महराजगंज

जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की गई समीक्षा

Spread the love



प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम से संचालित परियोजनाओं की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि फेज-॥ में जेएमसी की कुल 341 परियोजनाएं हैं, जिनके तहत 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज-III में कोया की 205 परियोजनाएं हैं,जिनसे 345 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं, जबकि रिथविक की 174 परियोजनाएं हैं और उनसे 302 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं।
जिलाधिकारी ने तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूब वेल,ओएचटी,पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाते हुए उन्हें पूर्ण करें। उन्होंने अगले एक माह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तीनों एजेंसियों को लक्ष्य के अनुसार कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। विभिन्न परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने और अप्रैल में निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रिथ्विक-कोया पर 01 प्रतिशत एलडी चार्ज लगाने लगाने और जीएमसी को ब्लैकलिस्ट की नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने जेएमसी और ऋत्विक-कोया को पाइपलाइन बिछाने के कार्य को तेज करने के संदर्भ में कड़ा निर्देश दिया। ड्रिलिंग,हाइड्रो टेस्टिंग,बाउंड्री वाल और सड़क अनुरक्षण आदि कार्यों को तेज करने हेतु भी तीनों एजेंसियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं में जल्द से जल्द नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन,सहायक अभियंता जल निगम महेश चंद्र आजाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!