Crime Newsआनन्दनगर - फरेंदामहराजगंज
साइबर फ्राड हुए बीस हजार रुपये साइबर टीम ने कराया वापस

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
फरेंदा। पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा साइबर फ्रॉड में बरामदगी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में थाना फरेन्दा के साइबर सेल टीम उ0नि0 अतुल कुमार सिंह,क0आ0 स्वतंत्रवीर रावत,का0 नवनीत कुमार और का0 धर्मालाल द्वारा दिनांक 16.03.2025 को आवेदक विश्वम्भर नाथ त्रिपाठी पुत्र विध्याचल त्रिपाठी नि0 ग्राम टीचर्स कालोनी फरेन्दा खुर्द थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के साथ 20,000/- रूपये का साइबर फ्राड हुआ था। जिसको आवेदक को खाते मे पुनः वापस कराया गया।