उत्तर प्रदेश
शादी के रिश्ते में नीले ड्रम का खौफ जारी-

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले पप्पू की शादी 2 साल पहले गुड्डी से हुई थी। शादी ठीक चल रही थी कि कुछ दिन बाद पप्पू को पता चला कि गुड्डी को किसी और से मुहब्बत है। प्रेम-त्रिकोण किसी साजिश या खूनी अंजाम तक पहुंचता उससे पहले ही पप्पू ने जिंदगी की बड़ी कुर्बानी की तैयारी कर ली। पप्पू ने गुड्डी की उसके प्रेमी से शादी करा दी। मंगलवार को कचहरी में जयमाला हुई और फिर गुड्डी ने चरण स्पर्श करके अपने नए पति का आशीर्वाद लिया।