महाकुंभ में चर्च ऑफ नार्थ इंडिया कर्मचारी यूनियन की ओर से भंडारा का किया गया आयोजन

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
प्रयागराज। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया कर्मचारी यूनियन की ओर से भंडारा का आयोजन किया जा रहा है वहीं चर्च ऑफ इंडिया के बिशपजॉन अगस्टीन महाशिवरात्रि पर लगायेंगे संगम में डुबकी।
आपसी मेल मिलाप और सौहार्द की मिसाल बनता जा रहा चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की डायोसिस ऑफ लखनऊ,शहर में जहां एक ओर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन कर रहा है वहीं अब चर्च ऑफ इंडिया के लखनऊ निवासी बिशप फादर जॉन अगस्टीन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकुंभ नगर संगम में डुबकी लगा कर आपसी सौहार्द और अखंड भारत का संदेश देंगे।
यह पहला मौक़ा होगा जब देश विदेश से आये लोगों के साथ कोई अन्य जाति व धर्म के अनुयायी भारत की संस्कृति एवं अखंडता को लेकर एकजुट होंगे। हाल ही में कैथोलिक समाज एवं मुस्लिम समाज ने शाही स्नान पर्व पर शहर में आए श्रद्धालुओं का भंडारा कर उनका ज़ोरदार स्वागत किया था,जिसको देखते हुए अन्य धर्मों जैसे ईसाई एवं सिक्ख समुदाय के लोगों ने महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को लेकर ख़ासी तैयारियाँ कर रखी हैं।
चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के डायोसिस ऑफ लखनऊ के मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा बताते हैं कि आगामी महाशिवरात्रि अमृत स्नान को देखते हुए डायोसिस ऑफ लखनऊ के कर्मचारी यूनियन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया है,जो कि आपसी सौहार्द की एक अनूठी पहल है। उन्होंने बताया कि भंडारे का उद्देश्य मात्र श्रद्धालुओं की धर्म के प्रति सजगता एवं नये भारत का निर्माण है,साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि योगी सरकार ने हर धर्म और संप्रदाय के लोगों को एक जुट कर देश में कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विशाल भंडारा कार्यक्रम में संस्था के सभी स्कूलों कर्मचारियों नेअपना सहयोग दिया है जो कि सराहनीय है साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा ईसाई अल्पसंख्यक समाज बिशप मोरिस एडगर दान के साथ है।