पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान“आपरेशन वज्र”के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना निचलौल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 568/24 धारा 305,331(4) बीएनएस व मु0अ0स0 593/24 धारा 305,331(4),317(2) बीएनएस का खुलासा हेतु थाना स्तरीय से टीम गठित की गई थी। जिसमें प्रशिक्षु उ0नि0 अमित विश्वकर्मा,का0 धर्मवीर चौहान व का0 सत्येन्द्र द्वारा दिनांक 11.12.2024 को समय 23.40 बजे रात्रि में दौराने गस्त अभियुक्त हरि सिंह निवासी कृष्णा नगर वार्ड न0 12 थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष को एक हथौड़ी,दो ब्लेड,एक सुम्मी चार छोटे ताले,सात पायल सफेद धातु,एक लोहे का टुकडा एक पाइप का बडा टुकड़ा व एक पाइप का छोटा टुकडा के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त हरि सिंह उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया।