पहाड़ी इलाकों में बस चलाने वाले चालकों को देना होगा विभागीय टेस्ट

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश से चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब पहाड़ी इलाकों में बस चलाने से पहले चालकों को विभागीय टेस्ट देना होगा। केवल टेस्ट पास करने वाले चालक ही यात्रियों को ले जाने वाली बसों को चला सकेंगे।
चारधाम यात्रा की शुरुआत केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद हो चुकी है और प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन यात्रा पर निकलते हैं। तीर्थयात्रा के दौरान पंडा-पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बसों की बुकिंग की जाती है,लेकिन इस बार परिवहन विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से नई गाइडलाइन लागू की है।
हरिद्वार एआरटीओ कार्यालय की ओर से आदेश जारी हुआ है कि यूपी से चारधाम यात्रा पर जाने वाले कॉमर्शियल व यात्री वाहनों के चालकों को ऑटोमोटिव टेस्ट देना अनिवार्य होगा। बिना टेस्ट पास किए कोई भी चालक बस लेकर चारधाम मार्ग पर नहीं जा सकेगा।
उप संभागीय परिवहन विभाग को इस संबंध में आधिकारिक पत्र प्राप्त हो चुका है और निर्देश दिए गए हैं कि सभी सम्बंधित चालकों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार टेस्ट के लिए भेजा जाए। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है,ताकि पहाड़ी इलाकों में वाहन संचालन में किसी प्रकार की चूक न हो।