डीएम-एसपी ने तहसील सदर में सुनी फरियादियों की फरियाद


प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा के साथ जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 41 मामले जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए,जिनमे 02 मामलों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को जिलाधिकारी ने निर्धारित समय-सीमा में नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस में आने वाले मामलों का संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही सत्यापन कराया गया और तत्काल निस्तारित हो सकने वाले प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में मंगलापुर ग्राम में शिक्षा मित्र द्वारा विद्यालय में अनियमित रहने और अपने शैक्षणिक दायित्वों को पूरा न करने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा बीएसए को प्रकरण की जांच कर आरोपी शिक्षा मित्र के एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें। उन्होंने सामान्य प्रकरणों को 48 घंटे के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। कहा कि भूमि विवाद सहित जटिल प्रकरणों में राजस्व,पुलिस एवं संबंधित विभाग की टीम गठित करते हुए कार्यवाही करें। समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में 19 राजस्व,03 विकास,17 पुलिस और 02 समाज कल्याण से संबंधित रहे। समाधान दिवस में एसडीएम सदर रमेश कुमार,सीओ सदर आभा सिंह,तहसीलदार पंकज शाही,सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला,डीडीओ करुणाकर अदीब सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।