पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार,चोरी का माल और हथियार बरामद


हेडलाइन्स
-पुलिस ने 25,000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त जितेन्द्र साहनी को मुठभेड़ में दबोचा।
-अभियुक्त से चोरी की मोटरसाइकिल,5700 रुपये नगद, और हथियार बरामद।
-अभियुक्त ने स्वीकार किया कि चोरी की गाड़ियां नेपाल में बेचता था।
-जितेन्द्र साहनी पर चोरी,आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत 16 मुकदमे दर्ज।
-आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल होकर गिरफ्तार।

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: महराजगंज पुलिस ने अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह,जनपदीय एसओजी और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25000 रुपये के ईनामी अभियुक्त जितेन्द्र साहनी को गिरफ्तार किया।
दिनांक 12 जनवरी 2025 की रात हेवती मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को रोकने की कोशिश की। भागने के प्रयास में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की,जिसके बाद आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में चोट आई। उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP53CR0402),5700 रुपये नगद,315 बोर का देशी तमंचा,एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
अभियुक्त का अपराध स्वीकार: पूछताछ में जितेन्द्र साहनी ने बताया कि मोटरसाइकिल को गोरखपुर के गुलरिहा थाने के पास से चुराकर नेपाल ले जाने की फिराक में था। उसने यह भी स्वीकार किया कि महराजगंज,देवरिया और कुशीनगर में भी मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें नेपाल में बेचा है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जबकि आरोपी के खिलाफ पहले से लगभग डेढ़ दर्जन अपराधिक मुकदमें प्रचलित हैं। यह सफलता पुलिस की सतर्कता और कुशल योजना का परिणाम है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 अखिलेश कुमार सिंह,उ0नि0 योगेश सिंह एसओजी प्रभारी,उ0नि0 अखिलेश प्रताप सिंह स्वाट टीम प्रभारी,उ0नि0 श्रीकृष्ण पाल,उ0नि0 संदीप कुमार वर्मा,उ0नि0 अशोक कुमार गिरि,हे0का0 रामभरोस यादव,हे0का0 उपेन्द्र गौड़,हे0का0 अमित कुमार सिंह एसओजी टीम,हे0का0 कुतुबुद्दीन एसओजी टीम,हे0का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी एसओजी टीम,हे0का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम,का0 सुनील गुप्ता थाना कोठीभार,का0 चन्दन गौड़-1,का0 नीरज कुमार,का0 विवेक यादव,का0 रामआशीष यादव एसओजी टीम,का0 दीपक सिंह स्वाट टीम,का0 राजवीर पाठक स्वाट टीम,का0 राजीव कुमार यादव स्वाट टीम और का0 संदीप कुशवाहा थाना कोठीभार मौजूद रहें।