

संपादक नागेश्वर चौधरी
मुम्बई। महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट पर मिले एक मौलवी का किस्सा सुनाया। योगी ने कहा,”मैं कश्मीर के चुनाव में गया था। चुनाव के दौरान जब मैं जम्मू एयरपोर्ट पर उतरा,मौसम कुछ खराब था। एयरपोर्ट पर एक मौलवी मुझे मिले,वो मुझे बोले-राम राम। मैं समझा नहीं,किसको कह रहे हैं। फिर उसने कहा-योगी जी राम राम। मैंने वहां मौजूद एक जवान से पूछा ये मौलवी क्या मुझे कह रहा है? उसने कहा हां,एयरपोर्ट के अधिकारी भौचक थे। मैंने कहा-आश्चर्यचकित मत होइए,ये धारा 370 हटने का इफेक्ट है।”बता दें,योगी आदित्यनाथ ये किस्सा हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान आयोजित एक रैली में भी सुना चुके हैं।’बंटिए मत,क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे।