

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
घुघली,महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो व अपहृत/अपहृताओ की गिरफ्तारी/बरामदगी के साथ साथ धर्मान्तरण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा अनुसुचित जाति की लड़की को मार पीट व जान से मारने की धमकी देकर जबरन मुस्लिम धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपियो जिसके सम्बन्ध मे थाना घुघली पर पंजीकृत मुoअoसंo 401/2024 धारा 351 (3),115 (2),61 (2) बीएनएस 3/5 (1) उoप्रo विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध अधिo व 3(2)/एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत हुआ है सूचना के आधार पर अभियुक्तगण मुराद सिद्दीकी पुत्र कलामुद्दीन सिद्दीकी उम्र करीब 23 वर्ष,कलामुद्दीन सिद्दीकी पुत्र मंजूर उम्र करीब 62 वर्ष और अभियुक्ता आयशा खातुन पत्नी कलामुद्दीन सिद्दीकी उम्र करीब 58 वर्ष निवासीगण हरखपुरा टोला हरतोरहिया थाना घुघली जनपद महराजगंज को आज दिनाक 27.10.2024 को समय करीब 14.25 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।