Uncategorized
काशी में तुलसीघाट पर डेढ़ लाख लोगों ने देखी 476 साल पुरानी नागनथैया की लीला


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी अविनाशी काशी में मंगलवार को तुलसीघाट पर नटवर की नागनथैया की लीला जीवंत हुई। भगवान श्रीकृष्ण ने सात फन और 22 फीट लंबे कालिया नाग का मर्दन किया। इस अविरल, अलौकिक और पारंपरिक क्षण को अपलक निहारने के लिए आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ा था। डमरुओं के निनाद के बीच वृंदावन बिहारीलाल… और हर हर महादेव… के जयघोष गूंजते रहे।लक्खा मेला में शुमार तुलसीघाट की श्रीकृष्णलीला के प्रसंग नागनथैया की 10 मिनट की लीला को देखने के लिए घाट की सीढि़यों से लेकर गंगा में बजड़ों पर लीलाप्रेमियों की भीड़ उमड़ी थी। दोपहर से ही लीला देखने के लिए लोग पहुंचने लगे। रामायणियों ने पात्रों के साथ लीला के एक-एक प्रसंग को भक्ति भाव से वाचन कर जीवंत किया।